
Oplus_131072
हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने प्रेमी से कोर्ट मैरिज तो कर ली, लेकिन अब दूल्हा उसे ससुराल ले जाने से इनकार कर रहा है। परेशान दुल्हन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर न्याय की मांग की है।
युवती का आरोप है कि उसकी दोस्ती यूपी के बहेड़ी निवासी अल्तमश से हुई थी। दोनों के बीच प्यार बढ़ा और युवक ने शादी का वादा किया। उसने युवती को भरोसा दिलाया कि वह उससे कोर्ट मैरिज करेगा और बाद में ससुराल लेकर जाएगा। शादी हो भी गई, लेकिन अल्तमश अब अपनी पत्नी को अपनाने से पीछे हट रहा है। जब युवती ने दबाव बनाया, तो उसने उसे छोड़ने और धमकाने की बात कही।
इस पूरे मामले की शिकायत महिला हेल्पलाइन तक पहुंची, जहां कई बार काउंसिलिंग की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। आखिरकार, एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी अल्तमश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई मोनी टम्टा को सौंपी गई है, जो इस पर आगे की कार्रवाई करेंगी।