
देहरादून: उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा राज्यपाल ने आज मंजूर कर लिया है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अग्रवाल के पास मौजूद वित्त और संसदीय कार्य मंत्रालयों की जिम्मेदारी अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी संभालेंगे।
प्रेमचंद अग्रवाल ने हाल ही में विधानसभा सत्र के दौरान दिए गए अपने विवादित बयान के बाद बढ़ते राजनीतिक दबाव के चलते इस्तीफा दे दिया था। उनके इस बयान से प्रदेशभर में तीखी प्रतिक्रिया हुई, जिससे विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया। जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हुए और बीजेपी सरकार पर चौतरफा दबाव बढ़ने लगा।
अग्रवाल के इस्तीफे के साथ ही धामी मंत्रिमंडल में एक और मंत्री पद खाली हो गया है। हालांकि, सरकार ने अभी तक इस पद को भरने को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। फिलहाल, मुख्यमंत्री धामी ही वित्त विभाग का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे।