नैनीताल/हल्द्वानी: कुमाऊं विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेने के बाद भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत अचानक बिगड़ गई। मंच से उतरने के बाद पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र सिंह पाल से भावुक मुलाकात के दौरान वे अस्वस्थ हो गए और वहीं गिर पड़े। चिकित्सा टीम ने तत्काल प्राथमिक उपचार दिया, जिसके बाद उन्हें राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) के साथ राजभवन भेजा गया।
उपराष्ट्रपति बुधवार को तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हल्द्वानी पहुंचे थे, जहां आर्मी हेलीपैड पर उनका राज्यपाल, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, सांसद अजय भट्ट, मेयर गजराज बिष्ट, आयुक्त दीपक रावत, आईजी रिद्धिम अग्रवाल, डीएम वंदना सिंह समेत अन्य गणमान्य लोगों ने भव्य स्वागत किया। कुमाऊं विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए उपराष्ट्रपति ने अपने 45 मिनट के संबोधन के दौरान 1989 में संसद में उनके साथ रहे डॉ. महेंद्र सिंह पाल का कई बार उल्लेख किया।
कार्यक्रम के समापन के बाद उन्होंने मंच से उतरकर डॉ. पाल को गले लगाया। यह भावुक क्षण दोनों नेताओं के लिए अत्यंत निजी रहा। इसी दौरान उपराष्ट्रपति की तबीयत अचानक खराब हो गई। घटना के तुरंत बाद मौजूद चिकित्सकीय टीम ने प्राथमिक उपचार दिया और सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उपराष्ट्रपति को सुरक्षित रूप से राजभवन पहुँचाया गया। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार निगरानी बनाए हुए है।