
उत्तराखंड:वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) ने छात्रों के करियर को नया मोड़ देने के लिए एक अत्याधुनिक एआई आधारित स्मार्ट प्लेसमेंट एंड इंटर्नशिप सॉफ्टवेयर तैयार किया है। यह तकनीक छात्रों की योग्यता के अनुसार उनके बॉयोडेटा को स्वतः ही कंपनियों तक पहुंचाएगी, जिससे उन्हें बेहतर जॉब और इंटर्नशिप के मौके मिल सकें।
यूटीयू ने यह सिस्टम 8 अप्रैल को लॉन्च किया है। इस सेवा का लाभ यूटीयू के छात्र निशुल्क ले सकते हैं, जबकि अन्य संस्थानों के छात्रों के लिए मात्र 1000 रुपये की एकमुश्त रजिस्ट्रेशन फीस रखी गई है। रजिस्ट्रेशन के बाद छात्र को लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा, जिसके जरिए वह अपने दस्तावेज और बायोडेटा अपलोड कर सकेंगे।
सॉफ्टवेयर की खासियत यह है कि यह छात्रों के बायोडेटा में मौजूद की-वर्ड्स को पढ़कर, उनकी योग्यता के अनुसार कंपनियों तक प्रोफाइल भेज देता है। इसके बाद छात्र और कंपनियां आपस में सीधा संवाद कर सकते हैं।
कंपनियां और छात्र जुड़ने लगे
कुछ ही दिनों में इस प्लेटफॉर्म पर 500 से अधिक कंपनियां और 1200 छात्र रजिस्टर हो चुके हैं। सॉफ्टवेयर की खासियत है कि यह रियल टाइम डैशबोर्ड पर नौकरी की उपलब्धता, चयनित छात्रों की संख्या, और अधिकतम/न्यूनतम पैकेज जैसी जानकारी भी दर्शाता है।
प्लेसमेंट से पहले संस्थानों से हुई चर्चा
इस प्लेटफॉर्म को लॉन्च करने से पहले विश्वविद्यालय ने सितंबर 2024 में विभिन्न तकनीकी संस्थानों के साथ बैठक कर सहमति ली थी। अब यह सॉफ्टवेयर न केवल छात्रों के लिए रोजगार के नए रास्ते खोलेगा, बल्कि संस्थानों को भी उनके प्लेसमेंट डेटा पर बेहतर नियंत्रण और विश्लेषण देगा।