ऋषिकेश: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को एम्स ऋषिकेश पहुंचे, जहां उन्होंने रुद्रप्रयाग बस हादसे में घायल तीर्थयात्रियों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने मरीजों का हालचाल पूछने के साथ ही चिकित्सकों को घायलों के समुचित और त्वरित उपचार के निर्देश दिए।
सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार इस दुखद घटना में पीड़ित परिवारों के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने घायलों के परिजनों को भी आश्वासन दिया कि किसी भी प्रकार की जरूरत को सरकार प्राथमिकता से पूरा करेगी।
गौरतलब है कि गुरुवार को रुद्रप्रयाग के घोलतीर क्षेत्र में एक बस अलकनंदा नदी में गिर गई थी, जिसमें कई यात्री घायल हुए थे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर घायलों को एयर एंबुलेंस के माध्यम से एम्स ऋषिकेश लाया गया, जहां फिलहाल उनका इलाज जारी है।