
देहरादून— भारत मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तराखंड में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने राज्य के 11 पहाड़ी जिलों को संवेदनशील बताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।
लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में भूस्खलन और सड़कों के अवरुद्ध होने की घटनाएं सामने आई हैं। अब मौसम विभाग ने मौजूदा हालात और अधिक गंभीर हो सकने की संभावना जताई है।
IMD की वैज्ञानिक डॉ. स्वर्णाली के अनुसार, जम्मू क्षेत्र, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। उत्तराखंड में मानसून ने पूरी तरह दस्तक दे दी है, जिससे प्रदेशभर में रुक-रुक कर झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है।
उत्तराखंड के संवेदनशील जिले:
उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल, चमोली, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, देहरादून, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल हरिद्वार, उधम सिंह नगर|इन क्षेत्रों में भूस्खलन, बाढ़, और भू-कटाव का खतरा बना हुआ है।
आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों को नदियों के किनारे जाने से परहेज करने और पर्वतीय सड़कों पर यात्रा करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है। संवेदनशील इलाकों में प्रशासन को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।