
उत्तराखंड में मानसून से पहले ही बारिश का दौर शुरू, कई जिलों में अलर्ट जारी
उत्तराखंड में मानसून की दस्तक से पहले ही मौसम ने करवट ले ली है। पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक बादलों की आवाजाही और रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। मौसम विभाग ने राज्य के 9 जिलों में आज और कल कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। खासकर देहरादून, पौड़ी और रुद्रप्रयाग में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। देहरादून के लिए येलो अलर्ट और पौड़ी व रुद्रप्रयाग के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, चम्पावत, अल्मोड़ा, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में भी तेज गर्जना के साथ बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने आगामी 6 जून तक प्रदेशभर में मौसम में उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावनाजताई है।