देहरादून: उत्तराखंड में मानसून की सक्रियता के चलते आने वाले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 29 जून से 1 जुलाई तक राज्य के अधिकांश जिलों में तेज बारिश होगी, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि इस दौरान देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल और उधम सिंह नगर में अत्यधिक वर्षा के आसार हैं।
रेड अलर्ट की संभावना
तीन दिनों तक संभावित भारी बारिश को देखते हुए प्रदेश के अधिकतर जिलों के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया जा सकता है। बागेश्वर जिले के लिए पहले ही ऑरेंज अलर्ट और अन्य जिलों के लिए येलो वार्निंग जारी की जा चुकी है।
चारधाम क्षेत्रों में भी खतरे की संभावना
मौसम विभाग ने विशेष रूप से रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी जैसे चारधाम यात्रा से जुड़े जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी है। इसके चलते चारधाम यात्रियों और प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
रात के समय विशेष सतर्कता जरूरी
विभाग ने कहा है कि रात के समय भारी बारिश की संभावना को देखते हुए नदी-नालों के किनारे बसे लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है। बढ़ते जलस्तर और संभावित भूस्खलन के मद्देनज़र स्थानीय प्रशासन को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।