
उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है और आज शनिवार को प्रदेश भर में बारिश की संभावना जताई गई है। 11 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है जबकि दो जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इस बारे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
देहरादून के मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल जिलों में बारिश का जोर रहेगा। वहीं उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिलों में कुछ जगह हल्की बारिश हो सकती है। आने वाले 7 दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।
वही, शुक्रवार को हरिद्वार में अचानक हुई भारी बारिश ने वहां की सूरत बिगाड़ दी थी। सड़कें, चौराहे और गलियां पानी से भर गई थीं और शहर में बाढ़ जैसा दृश्य था। इस कारण से वहां का जन-जीवन काफी प्रभावित हो गया। हरिद्वार चारधाम यात्रा का प्रवेश द्वार भी है और बारिश ने वहां आ रहे श्रद्धालुओं के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं।
उत्तराखंड में 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है। यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट पहले ही खुल चुके हैं और 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट भी खुल गए। अब 4 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट भी खुलने जा रहे हैं।
इन चारधामों में ठंड का आलम ऐसा है कि यमुनोत्री में तापमान -7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। गंगोत्री में भी बर्फबारी और बारिश के चलते तापमान -3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। केदारनाथ धाम का तापमान -6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है और बदरीनाथ धाम में भी ऐसा ही ठंडा माहौल है जहां तापमान -7 डिग्री सेल्सियस है।