
उत्तराखंड: भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून ने जनपद नैनीताल के लिए 20 जुलाई, 2025 को रेड अलर्ट और 21 व 22 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि 20 जुलाई को कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा हो सकती है, जबकि 21 और 22 जुलाई को कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है।
इस चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। यातायात नियंत्रण, आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई और मार्गों को सुचारू रखने के लिए संबंधित विभागों को सतर्क किया गया है।
सभी तहसीलों, थाना-चौकियों, राजस्व उप निरीक्षकों और ग्राम अधिकारियों को अपने क्षेत्र में मौजूद रहने और उपकरणों सहित तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों के मोबाइल लगातार ऑन रहने चाहिए।