
नैनीताल/हल्द्वानी: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना को लेकर सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। 31 जुलाई, गुरुवार को जिले के सभी आठ विकास खंडों में मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। इसके लिए बुधवार को जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में अंतिम रैंडमाइजेशन प्रक्रिया पूरी की गई, जिसमें मतगणना कार्मिकों की तैनाती सुनिश्चित की गई।
1580 कार्मिक, 129 टेबल और दो पालियों में होगी मतगणना
मतगणना के लिए कुल 129 टेबल लगाए गए हैं। इस प्रक्रिया में 316 सुपरवाइजर और 1264 सहायक यानी कुल 1580 कार्मिक नियुक्त किए गए हैं। मतगणना दो पालियों में होगी। हर टेबल पर चार सहायक और एक सुपरवाइजर मौजूद रहेंगे। मतगणना से पहले सुबह 6 बजे सभी कार्मिकों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
DM ने दिए निर्देश – निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और समयबद्ध मतगणना सुनिश्चित करें
जिलाधिकारी वंदना ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को शांतिपूर्ण मतदान के लिए बधाई देते हुए मतगणना को भी उतनी ही पारदर्शिता और निष्पक्षता से संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना हॉल में समय से पहुंचना, समय पर प्रक्रिया शुरू करना और परिणामों की सूचना लाउडस्पीकर के माध्यम से बाहर तक पहुंचाना अनिवार्य होगा।
चिकित्सा, सुरक्षा और मोबाइल प्रतिबंध के पुख्ता इंतजाम
प्रत्येक मतगणना स्थल पर एक एम्बुलेंस और चिकित्सकों की टीम मौजूद रहेगी। पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था होगी और मोबाइल फोन मतगणना हॉल के भीतर ले जाना पूरी तरह वर्जित रहेगा। मोबाइल फोन बाहर जमा किए जाएंगे।
प्रशासनिक निगरानी भी रहेगी मजबूत
मतगणना की निगरानी के लिए सात विकास खंडों में उपजिलाधिकारी और धारी ब्लॉक में सिटी मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। सभी व्यवस्थाओं को बेहतर और व्यवस्थित तरीके से संचालित करने के निर्देश जिला प्रशासन द्वारा दिए गए हैं।
गणना टेबलों का वितरण इस प्रकार होगा:
रामनगर: 20 टेबल
हल्द्वानी: 28 टेबल
धारी, ओखलकांडा, भीमताल, कोटाबाग और बेतालघाट: 14-14 टेबल
रामगढ़: 11 टेबल
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनामिका, अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीपी जायसवाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश तिवारी सहित सभी रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित रहे।