
नैनीताल:जिला नैनीताल में लगातार हो रही भारी बारिश और आगामी 6 अगस्त के लिए जारी रेड अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाया है। विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बुधवार को जिले के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
भारतीय मौसम विभाग ने 6 अगस्त को अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई है, जिससे भूस्खलन, जलभराव, सड़क बंद होने और नदी-नालों में उफान जैसी आपदाएं उत्पन्न हो सकती हैं। इसे ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने यह निर्णय लिया।
आदेश के अनुसार, जिले के सभी शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) के साथ-साथ समस्त आंगनबाड़ी केंद्र बुधवार को पूरी तरह बंद रहेंगे।
जिलाधिकारी ने सभी शैक्षणिक और प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल राहत और समन्वय संभव हो सके।
आपदा या आपातकाल की स्थिति में नागरिक निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
05942-231178, 231179
टोल फ्री नंबर: 1077