
नैनीताल: मेहरागांव जिला पंचायत सदस्य अम्बा दत्त आर्या अपने चुनाव चिन्ह उगता सूरज के साथ विकास की नई किरण लेकर लगातार जनसम्पर्क अभियान में जुटे हैं। इसी क्रम में उन्होंने कल रुसी गांव में पहुँचकर ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे उगते सूरज पर मुहर लगाकर उन्हें सेवा का अवसर दें, उन्होंने कहा, उगता सूरज सिर्फ एक चुनाव चिन्ह नहीं, बल्कि विकास का एक नया उदय है। मेरा उद्देश्य है हर गांव तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना और हर समस्या का समाधान करना।
इसके बाद श्री आर्या ने बेलुवाखान के तोक कून, सोलिया और खुरपखा जैसे कई ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि हर पंचायत में बैठकों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और हल किया जाएगा।
उन्होंने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता में सबसे ऊपर रहेगा, इस जनसंपर्क अभियान में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं चुनाव संयोजक पान सिंह खन्नी, जीवन सिंह मेहरा, हरिश सिंह गड़िया सहित भाजपा कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।