हल्द्वानी, 14 फरवरी: आज हल्द्वानी के अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, गौलापार में 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य समापन समारोह हो रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए हैं। हल्द्वानी में इस ऐतिहासिक पल को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है।
अमित शाह का कार्यक्रम:
- 3:10 बजे: बरेली एयरपोर्ट से प्रस्थान।
- 3:40 बजे: हल्द्वानी के आर्मी हैलीपैड पर पहुंचे।
- 4:00 बजे: अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, गौलापार में समापन समारोह में भाग लिया।
- 5:25 बजे: गौलापार हैलीपैड से बरेली एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
हल्द्वानी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को भव्य तरीके से सजाया गया है। दर्शक दीर्घा में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है और वीआईपी मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है। पूरा स्टेडियम तालियों और उत्साह के शोर से गूंज रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही स्टेडियम पहुंच चुके हैं। उन्होंने विशेष मेहमानों से मुलाकात की और दर्शकों का अभिवादन किया। मुख्यमंत्री ने कहा, “यह आयोजन न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। हल्द्वानी को राष्ट्रीय पटल पर नई पहचान मिली है।”
समापन समारोह में कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। मशहूर कलाकार श्वेता माहरा ने अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। पूरा स्टेडियम तालियों और उत्साह से गूंज रहा है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के स्टेडियम पहुंचते ही दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। शाह ने मुस्कुराते हुए हाथ हिलाकर हज़ारों दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे।