नैनीताल: नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में मॉनिटर लिजर्ड (गोह) के दिखाई देने से स्थानीय लोगों में डर का माहौल बन गया है। बीते कुछ दिनों से क्षेत्र के कोयला टॉल और जीआईसी स्कूल के आसपास तीन मॉनिटर लिजर्ड देखे जाने की खबरें आ रही थीं, लेकिन रविवार को जब इनमें से एक मॉनिटर लिजर्ड आबादी क्षेत्र तक पहुंच गया, तो लोग घबरा गए।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि, टीम को मॉनिटर लिजर्ड को पकड़ने में सफलता नहीं मिली। वन क्षेत्राधिकारी आनंद लाल ने बताया कि मॉनिटर लिजर्ड को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ने का प्रयास जारी है और जल्द ही इन्हें आबादी क्षेत्र से बाहर निकाल लिया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इन गोहों को जल्द से जल्द इलाके से हटाया जाए, ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके। फिलहाल, वन विभाग की टीम सतर्कता के साथ निगरानी और रेस्क्यू कार्य में लगी हुई है।