नैनीताल: विश्वप्रसिद्ध धार्मिक स्थल कैंची धाम में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब पहाड़ी से अचानक पत्थर गिरने लगे। इस हादसे में हरियाणा के हिसार निवासी नरेंद्र का आठ वर्षीय पुत्र युवान गंभीर रूप से घायल हो गया। नरेंद्र अपनी पत्नी और बेटे के साथ बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन के लिए कैंची धाम आए थे। दर्शन के बाद तीनों पैदल ही निगलाट क्षेत्र स्थित हाईवे किनारे पार्किंग स्थल की ओर लौट रहे थे। वे कुछ ही दूर पहुंचे थे कि अचानक तेज आवाज के साथ पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे।
इसी दौरान एक बड़ा पत्थर युवान को आकर लगा जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उसके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। यह देख परिजन घबरा गए और आसपास मौजूद श्रद्धालुओं में भी अफरातफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही ड्यूटी पर तैनात तल्लीताल थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे को प्राथमिक उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां से हालत गंभीर देखते हुए उसे 108 एम्बुलेंस के माध्यम से हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना के बाद नरेंद्र और उनकी पत्नी ने पुलिसकर्मियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुश्किल समय में जिस संवेदनशीलता और तत्परता से पुलिस ने मदद की, वह प्रशंसनीय है। वहां मौजूद अन्य श्रद्धालुओं ने भी पुलिस की इस मानवीय पहल की सराहना की।