कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि प्रदेश के सभी जनपदों से आवेदकों और जनप्रतिनिधियों द्वारा आवेदन की समय सीमा बढ़ाने के लिए निवेदन किया जा रहा था। आवेदकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब आवेदन का समय 08 फरवरी, शाम 5:00 बजे तक बढ़ा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि 13 जनपदों से अब तक 50,000 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। यदि आप या आपकी कोई परिचित महिला अभी तक आवेदन नहीं कर पाई हैं, तो कृपया जल्द से जल्द इसे पूरा करें। यह जानकारी रेखा आर्या ने अपने फेसबुक पेज पर साझा की है।