
हल्द्वानी, नैनीताल — हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां 11 साल के मासूम की नृशंस हत्या कर दी गई। बच्चा सोमवार से लापता था और मंगलवार को उसका शव खेत में एक प्लास्टिक के कट्टे में बरामद किया गया, लेकिन शव से सिर और एक हाथ गायब था।
बुधवार सुबह घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने काठगोदाम पुलिस चौकी का घेराव कर नारेबाजी की और हल्द्वानी-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग को भी जाम कर दिया। परिजनों की मांग थी कि सबसे पहले मृत बच्चे के लापता सिर और हाथ को खोजा जाए।
परिजनों ने शक जताया है कि उनके बेटे की हत्या तांत्रिक बलि के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने पास ही के कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस दिन घटना हुई, उसी दिन वहां पूजा-पाठ चल रहा था।
पुलिस ने मामले में चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है। शुरुआती जांच में तंत्र-मंत्र की आशंका को नकारा नहीं गया है। अधिकारियों का कहना है कि हत्या के पीछे के कारणों की पूरी तहकीकात की जा रही है और जल्द ही लापता अंगों को खोज लिया जाएगा।
पीड़ित परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है और यहां गौलापार में बटाई पर खेती करता है।
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और आक्रोश दोनों का माहौल है, वहीं पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले का खुलासा होगा। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया।