रुद्रपुर | सिडकुल: सिडकुल क्षेत्र में किशोर की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। 14 वर्षीय अंकित गंगवार की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके पिता देवदत्त गंगवार ने ही की थी। एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी पिता बेटे की चोरी की आदतों से मानसिक रूप से बेहद परेशान था।
जानकारी के अनुसार, अंकित सोमवार को घर से 10 हजार रुपये चुराकर ले गया था। इसी बात से आक्रोशित होकर पिता ने हत्या की योजना बनाई। मंगलवार सुबह देवदत्त ने बेटे को साइकिल से स्कूल छोड़ने के बहाने साथ लिया और रास्ते में सुनसान स्थान पर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद देवदत्त ने खुद फैक्ट्री जाकर अपने भतीजे को कॉल कर घटना की सूचना दी। वहीं, झाड़ियों में अंकित का शव मिलने के बाद मां आरती गंगवार ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस को शुरू से ही पिता की भूमिका संदिग्ध लगी, जांच के दौरान साक्ष्य जुटाए गए और पूछताछ में देवदत्त ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
शव की हालत बेहद दर्दनाक थी — आंखें कुचली हुई थीं और शर्ट से गला कसकर हत्या की गई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है, जहां एक पिता ने खुद के ही बेटे की जिंदगी खत्म कर दी — वो भी उस आदत के चलते, जिसे सुधारने की जिम्मेदारी उसी की थी।