
रामनगर (नैनीताल): नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र के नंदपुर गांव में पुश्तैनी ज़मीन को लेकर चल रहा विवाद उस वक्त गंभीर हो गया जब भरत सैनी नामक युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा। युवक की यह हरकत देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया। बताया गया कि भरत लंबे समय से पारिवारिक ज़मीन को लेकर न्याय की गुहार लगा रहा था, लेकिन राहत न मिलने पर वह आत्मघाती कदम उठाने पर मजबूर हुआ।
भरत के भाई पवन सैनी ने बताया कि ज़मीन उनके दादा की पुश्तैनी थी, जिसे केवल सिंह और मानसिंह नामक दो भाइयों में बांटा जाना था। लेकिन कथित तौर पर मानसिंह ने धोखे से पूरी ज़मीन बेच दी और अब कुछ लोग ज़बरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।
परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि स्टे ऑर्डर के बावजूद ज़मीन की रजिस्ट्री की गई, और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्हें धमकाया गया। उनका यह भी कहना है कि रामनगर तहसील में उनके ओरिजिनल दस्तावेज भी छीने गए और पुलिस ने भी उनका साथ देने के बजाय दबाव बनाने की कोशिश की।
भरत के पिता केवल चंद सैनी ने प्रशासन और कानून से न्याय की मांग करते हुए कहा कि ज़मीन के असली हकदार वे हैं, लेकिन साजिशन उन्हें दरकिनार किया जा रहा है।
रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि युवक ने टंकी पर चढ़कर आत्महत्या का प्रयास करते हुए प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश की। पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर युवक को बचा लिया। फिलहाल दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया गया है और मामले में राजस्व विभाग के सहयोग से आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।