उत्तराखंड में लगातार हो रहे सड़क हादसों की कड़ी में गुरुवार को एक और दुर्घटना सामने आई। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मूल्यगांव के पास एक तेज रफ्तार बस और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दिल्ली के जनकपुरी निवासी एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह बुटोला ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब रुद्रप्रयाग से ऋषिकेश जा रही एक बस और बदरीनाथ धाम की ओर बढ़ रही एक कार आमने-सामने भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।
कार में सवार अजीत सिंह (41), उनकी पत्नी उषा रानी (41), और बेटी कनक (16) गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल 108 एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पाली पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
सुबह घोलतीर के पास राजस्थान के तीर्थयात्रियों से भरी टेंपो ट्रैवलर नदी में गिर गई, जिसमें 3 की मौत और 9 लापता हैं। वहीं, सन बैंड के पास एक कार 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें चमोली जिला सहकारी बैंक के मैनेजर की मौत हो गई।