रामनगर (नैनीताल): जिले में अवैध रूप से संचालित मदरसों पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई का सिलसिला गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों में स्थित मदरसों और मस्जिदों का औचक निरीक्षण किया। इस अभियान में एसडीएम प्रमोद कुमार, तहसीलदार मनीषा मारकाना, सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जसवीर सिंह सहित राजस्व, पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल रहे।
एसडीएम प्रमोद कुमार ने जानकारी दी कि गुरुवार को कुल पांच मदरसों और मस्जिदों का निरीक्षण किया गया। इनमें से चार स्थानों पर न तो कोई शिक्षण गतिविधि मिली और न ही कोई अनियमितता पाई गई। ये मदरसे बंद पाए गए और वहां ताले लगे हुए थे।
हालांकि, मोहल्ला खताड़ी स्थित नूरी मस्जिद के पास संचालित एक मदरसे को लेकर मिली शिकायत की जांच के दौरान टीम को संदिग्ध गतिविधियों के संकेत मिले। निरीक्षण के दौरान मदरसे के एक कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगे पाए गए। जब टीम ने फुटेज देखने के लिए पासवर्ड मांगा तो वहां मौजूद लोग जानकारी देने से मुकर गए। संदेह के आधार पर प्रशासन ने उस कक्ष को सील कर दिया।
एसडीएम ने बताया कि पिछले दो दिनों में अब तक तीन मदरसों को सील किया जा चुका है। यह अभियान अनियमित और अवैध रूप से संचालित मदरसों के खिलाफ आगे भी जारी रहेगा