
उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी आज नैनीताल पहुंचीं और माँ पाषाण देवी और माँ नयना देवी के दर्शन किए। उन्होंने पूजा अर्चना की और मंदिर में आए हुए पर्यटकों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। रितु खंडूरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर सरकार पूरी तरह तैयार है और वहां यात्रा के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को और बेहतर सुविधाएं देने की योजना बनाई जा रही है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि माँ नयना देवी मंदिर को ‘मानसखंड मंदिर माला मिशन’ में शामिल किया गया है। इस योजना के तहत मंदिर का सौंदर्यकरण भी हो रहा है और इससे ना सिर्फ मंदिर की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।