
हाथरस के कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव मीतई के पास आगरा रोड पर मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। उत्तराखंड रोडवेज और हाथरस डिपो की बसों में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें हाथरस डिपो के बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। तीन गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ के अस्पताल में रेफर किया गया है।
प्रारंभिक जांच में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि तेज रफ्तार या चालक की लापरवाही हादसे का कारण हो सकती है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यातायात को सुचारू करने के लिए मार्ग पर व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।