नैनीताल: बाबा नीब करौरी के पावन स्थली कैंचीधाम में अब श्रद्धालुओं को उनके जीवन की झलक दीवारों पर बनी चित्रकारी (म्यूरल) के जरिए देखने को मिलेगी। केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के तहत कैंचीधाम का भव्य सुंदरीकरण कार्य जारी है। इसमें बाबा के जीवन से जुड़ी घटनाओं और उनके आध्यात्मिक सफर को म्यूरल के माध्यम से दीवारों पर उकेरा जाएगा। चैलेंज बेस्ड डेवोशनल डेस्टिनेशन (CBDDD) योजना के अंतर्गत कैंचीधाम के लिए केंद्र सरकार द्वारा 17.85 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। इस बजट से पाथवे, डिस्पेंसरी, ध्यान केंद्र और लगभग 10 हट्स का निर्माण किया जा रहा है। मई माह से यह कार्य प्रारंभ हो चुका है।
सुंदरीकरण के मुख्य आकर्षण
-
पाथवे पर नैनीताल की ठंडी सड़क की तर्ज पर खंभे लगाए जाएंगे, जिनमें आकर्षक लाइटिंग की जाएगी।
-
ध्यान केंद्र की छत पर सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा, जहां श्रद्धालु अपने अनुभवों को तस्वीरों में संजो सकेंगे।
-
गार्डन और बैठने की भी सुविधाएं होंगी।
बाबा की जीवनगाथा भित्ति चित्रों में
भित्ति चित्रों (म्यूरल्स) के माध्यम से बाबा नीब करौरी का जन्म, परिवार, सन्यास, ज्ञान प्राप्ति, ध्यान, भक्ति मार्ग, प्रमुख शिष्य और उनके आध्यात्मिक योगदान को चित्रित किया जाएगा। इन चित्रों में विशेष नक्काशी और आकर्षक रंगों का प्रयोग किया जाएगा। यह कार्य स्थायी निर्माणों के बाद किया जाएगा।
अधिकारियों का क्या कहना है
लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता प्रवीण के अनुसार, “सुंदरीकरण योजना के तहत बाबा नीब करौरी से जुड़े म्यूरल बनाए जाएंगे। इनमें उनके जीवन की गाथा दर्शाई जाएगी। स्थायी निर्माण कार्यों के बाद इन चित्रों को तैयार किया जाएगा।