- कैंची धाम में रविवार को बाबा नीब करौरी महाराज के स्थापना दिवस के अवसर पर श्रद्धा और भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिला। सुबह लगभग तीन बजे से ही श्रद्धालुओं का मंदिर की ओर आना शुरू हो गया था, जो देर शाम तक निरंतर चलता रहा। देश और विदेश से आए सवा लाख से अधिक भक्तों ने बाबा के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
पूरे आयोजन के दौरान कैंची धाम परिसर और उसके आसपास के क्षेत्रों में अनुशासन और भक्ति का अद्भुत संतुलन देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने जिस शांतिपूर्ण और समर्पण के भाव से दर्शन किए, वह प्रशासन के लिए भी एक सकारात्मक अनुभव रहा। मेले के दौरान न केवल व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही, बल्कि श्रद्धालुओं द्वारा दिए गए सकारात्मक फीडबैक ने नैनीताल पुलिस, जिला प्रशासन और अन्य सहयोगी विभागों का मनोबल और अधिक बढ़ा दिया।
इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में मंदिर समिति की भूमिका भी सराहनीय रही। समिति की ओर से यह जानकारी दी गई कि इस बार श्रद्धालु बहुत कम समय में हल्द्वानी से कैंची धाम पहुंचकर आसानी से दर्शन कर सके और फिर सकुशल अपने गंतव्य को लौटे। यह सब सुनियोजित यातायात, बेहतर पार्किंग और सुगम शटल सेवा के कारण संभव हो सका।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों, स्थानीय जनता और सभी श्रद्धालुओं ने इस ऐतिहासिक और शांतिपूर्ण आयोजन में योगदान दिया। साथ ही समस्त पुलिस बल और प्रशासन को इस कुशल प्रबंधन और सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई और आभार प्रकट किया गया।
वही इसी बीच इंद्रानगर हल्द्वानी से आया 8 वर्षीय बालक दक्ष गुप्ता अपने परिवार से बिछड़ गया। बालक अपनी बहन और दादी के साथ बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन के लिए आया था। इस दौरान वह भीड़ में अपने परिजनों से अलग हो गया। ड्यूटी पर तैनात सतर्क सीपीयू कर्मी मो. इरफान और आरक्षी आसाफ अहमद ने तत्परता दिखाते हुए करीब एक घंटे की खोजबीन के बाद बालक को सुरक्षित उसके परिवार से मिलवा दिया।