डोईवाला। बैसाखी पर्व के अवसर पर रविवार को उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) अपनी पत्नी के साथ डोईवाला स्थित गुरुद्वारा पहुंचे। उन्होंने गुरुद्वारे में मत्था टेका और प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए अरदास की।
राज्यपाल के आगमन पर गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के प्रधान गुरदीप सिंह ने उनका स्वागत किया। इस दौरान रागी जत्था द्वारा गुरु महिमा का शबद कीर्तन प्रस्तुत किया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को बैसाखी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व नई ऊर्जा और उत्साह का प्रतीक है, जो हमारे जीवन में खुशहाली लाता है।
इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री नरेंद्रजीत बिंद्रा, एसपी सिंह, करण वोरा, तजेंद्र सिंह, ईश्वर अग्रवाल, नरेंद्र सिंह नेगी, मनोज नौटियाल और इंद्रजीत सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।