अल्मोड़ा जनपद के सल्ट विधानसभा क्षेत्र के जाख गांव में सोमवार देर शाम भालू के हमले से हड़कंप मच गया। जंगली भालू ने एक वृद्ध समेत दो महिलाओं पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद से गांव और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 60 वर्षीय तारी राम जंगल में अपनी गाय-बकरियों को लेने गए थे, तभी रास्ते में अचानक एक भालू ने उन पर हमला कर दिया। कुछ ही देर बाद पास ही के इलाके में शादी समारोह से लौट रही मोहनी देवी और पुष्पा देवी पर भी भालू ने हमला कर दिया, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गईं।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तारी राम और पुष्पा देवी की हालत गंभीर बताई और उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया, जबकि मोहनी देवी का इलाज रामनगर में जारी है।
ग्रामीणों ने वन विभाग से अपील की है कि इस भालू को जल्द पकड़ा जाए, ताकि गांव के लोग भय मुक्त होकर अपने दैनिक कार्य कर सकें। वन विभाग ने भालू की तलाश शुरू कर दी है।