हल्द्वानी। उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में भ्रष्टाचार का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां काशीपुर निवासी दिव्यांग सस्ता गल्ला विक्रेता दलजीत सिंह रंधावा ने खाद्य विभाग के एक अधिकारी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। इस संबंध में एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अधिकारी दीपावली की मिठाई के नाम पर मोटी रकम की मांग करता सुनाई दे रहा है।

दलजीत सिंह का कहना है कि उनकी दुकान को निलंबित कर दिया गया था, और निलंबन हटाने के एवज में उनसे ₹5 लाख की मांग की गई। उन्होंने दावा किया कि वह पहले ही ढाई लाख रुपये दे चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद अधिकारी ने और पैसे की मांग की। तंग आकर उन्होंने पूरी बातचीत की रिकॉर्डिंग कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
वायरल ऑडियो:-
ऑडियो में कथित अधिकारी अपने सरकारी ड्राइवर के माध्यम से पैसे लेने की बात कहता है। दलजीत सिंह ने यह भी बताया कि एक अन्य व्यक्ति बनवारी लाल के काम के बदले भी अधिकारी ने मिठाई के नाम पर 5 लाख रुपये की डिमांड की थी।
पीड़ित विक्रेता ने मुख्यमंत्री पोर्टल, सचिव खाद्य विभाग और कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के जनता दरबार में भी अपनी शिकायत दर्ज कराई है। खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा है कि यदि संबंधित अधिकारी दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।