
हल्द्वानी: शहर में फिर तेज रफ्तार कारण एक बड़ा सड़क हादसा हो गया . तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक की मौत हो गई.हादसा हल्द्वानी-लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग मे हुआ है|
बाइक सवार हल्दूचौड़ हाईवे पर बने बेतरतीब कट को पार कर रहा था कि तभी हल्द्वानी की ओर से आ कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.और बाइक चालक की उसी समय मौत हो गयी. बताया जा रहा है बाइक चालक हल्दूचौड़ का व्यवसायी था।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक को कार घसीटते हुए दूर तक ले गई.और घटना के बाद कार हाईवे से नीचे गिर गई जिसमे कार में सवार दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं. वही बाइक सवार को स्थानीय लोगों द्वारा हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार हल्दूचौड़ क्षेत्र में बिजली की दुकान चलाने वाले 40 वर्षीय दीपक जोशी बीती रात 10 बजे हल्दूचौड़ बाजार से अपनी बाइक से जा रहा थे, तभी सड़क पार करते समय हल्द्वानी की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने एसबीआई के सामने कट के ठीक सामने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके कारण दीपक जोशी बुरी तरह घायल हो गया हो गया, जिसे आसपास के लोग ने एंबुलेंस की मदद से हल्द्वानी सुशीला तिवारी चिकित्सालय में ले गए, जहां डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया.
दीपक जोशी की दो पुत्रियां और एक पुत्र था, मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना राष्ट्रीय राजमार्ग के लापरवाही के चलते हुआ है. जिस स्थान पर कट छोड़ा गया है, वो बहुत ही खतरनाक जगह है. जिसके कारण आए दिन सड़क हादसे होते हैं. वहीं हादसे में कार के भी खरपच्चे उड़ गये. जानकारी है कि कार में सवार सभी लोग बरेली के रहने वाले हैं, जो नैनीताल से बरेली को जा रहे थे. कोतवाली प्रभारी दिनेश फर्त्याल ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.