हल्द्वानी: शहर के बिड़ला स्कूल के पास हाल ही में हुई फायरिंग की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया। मामले में मुख्य आरोपी समेत सात युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि चार अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस की टीमें उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं।
एसपी सिटी प्रकाश चंद ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह पूरी घटना दो गुटों की पुरानी रंजिश का नतीजा थी। कुछ दिन पहले दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसका बदला लेने के लिए यह फायरिंग की गई।
गिरफ्तार सभी आरोपी देवलचौड़ क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस ने फायरिंग में इस्तेमाल किया गया देशी तमंचा भी बरामद कर लिया है। इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया था।
एसपी सिटी ने साफ शब्दों में कहा—
शहर में गुंडागर्दी और अराजकता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो कानून तोड़ेगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
फरार चार आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें भी हिरासत में ले लिया जाएगा।
हल्द्वानी में खुलेआम फायरिंग और हमला, तीन युवक घायल, एक को लगी गोली,ITI गैंग की संलिप्तता की आशंका