देहरादून। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने ब्लॉक प्रमुख पदों के लिए अपने अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। पार्टी की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समिति की बैठक में सभी नामों पर सर्वसम्मति से मुहर लगाई गई।
पार्टी ने प्रत्याशियों का चयन संगठन के दिशा-निर्देशों और स्थानीय जनसमर्थन के आधार पर किया है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 11 अगस्त को जिला पंचायत सदस्य और ब्लॉक प्रमुख पद के लिए नामांकन दाखिल किए जाएंगे, उसी दिन नामांकन पत्रों की जांच भी होगी। 12 अगस्त को नामांकन वापसी का अवसर मिलेगा।
चुनाव 14 अगस्त को होंगे, जिसमें सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्त होते ही मतगणना शुरू कर दी जाएगी।