हल्द्वानी (उत्तराखंड): कुमाऊं की आर्थिक राजधानी हल्द्वानी आज 22 जून को एक ऐतिहासिक सांस्कृतिक आयोजन का गवाह बनने जा रही है। यहां पहली बार बड़े स्तर पर म्यूजिक फेस्ट 2025 का आयोजन हो रहा है, जिसमें बॉलीवुड के चर्चित कलाकारों के साथ-साथ उत्तराखंड के लोक कलाकार भी एक ही मंच साझा करेंगे।यह भव्य कार्यक्रम डहरिया रोड स्थित आईटीआई कॉलेज के सामने कांता बैंक्वेट लॉन में आयोजित किया जा रहा है। बीएमपी इवेंट्स दिल्ली और कांता बैंक्वेट के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस फेस्टिवल की शुरुआत शाम 6 बजे से होगी। आयोजक संजीव अग्रवाल ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
बॉलीवुड और लोक संस्कृति का अनोखा संगम:
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और गायिका शर्ली सेतिया, द कपिल शर्मा शो फेम विकल्प मेहता, और अभिनेत्री सोनिया कौर शिरकत करेंगी। उत्तराखंड से प्रसिद्ध पांडवाज बैंड अपने दमदार लोक प्रदर्शन के ज़रिए समां बांधेंगे। संगीत, मिमिक्री और लोक धुनों का संगम दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देगा।इस आयोजन में शामिल होने के लिए दर्शकों को शुल्क आधारित पास जारी किए जा रहे हैं। आयोजनकर्ताओं का कहना है कि यह फेस्ट उत्तराखंड की सांस्कृतिक समृद्धि को देश-दुनिया के सामने लाने का प्रयास है।