नैनीताल : अभिनय से राजनीति तक का शानदार सफर तय करने वाले मशहूर अभिनेता और पूर्व सांसद राज बब्बर गुरुवार को अचानक नैनीताल पहुंचे, तो शहर में हलचल सी मच गई। सरोवर नगरी की पुरानी यादें ताजा करने के लिए वे अपने परिवार संग यहां आए थे। उन्होंने शहर की अलग-अलग जगहों पर सुकून से समय बिताया और बचपन की यादों में खो गए।
राज बब्बर ने नमः नैनीताल होटल में दोपहर का भोजन किया। होटल के जीएम नरेश गुप्ता ने बताया कि वे 1960 के दशक में पहली बार नैनीताल आए थे और तभी से इस शहर से उनका खास जुड़ाव रहा है। लंबे समय से वे दोबारा यहां आना चाहते थे और अब कॉर्बेट में ठहरने के दौरान उन्हें मौका मिला तो वे नैनीताल चले आए।
माल रोड पर टहलते वक्त जब लोग उन्हें पहचानने लगे तो उन्होंने मुस्कुराकर तस्वीरें भी खिंचवाईं। भीड़ बढ़ने पर वे अपनी गाड़ी में लौट गए। उन्होंने खुर्पाताल और सरिताताल की भी सैर की और होटल आरिफ कैसल में कुछ पल बिताए।
राज बब्बर ने नैनीताल की खूबसूरती की तारीफ करते हुए कहा, पहली बार जो सुकून यहां मिला था, वही आज भी बरकरार है। भीड़भाड़ से दूर ये जगह दिल को सुकून देती है और मैं आगे भी बार-बार यहां आना चाहूंगा। शाम ढलते ही वे अपने परिवार के साथ रामनगर स्थित कॉर्बेट पार्क के लिए रवाना हो गए।