
नैनीताल। नैनीताल में लगातार हो रही बारिश के चलते सोमवार को हनुमानगढ़ी के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। तेज बारिश के बीच अचानक एक भारी भरकम बोल्डर पहाड़ी से लुढ़कता हुआ नीचे आया और सड़क किनारे खड़ी पिकअप गाड़ी पर आ गिरा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी पलट गई और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सौभाग्य से, उस वक्त वाहन में कोई सवार नहीं था, जिससे जान का नुकसान नहीं हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप बीती रात से ही वहीं खड़ी थी। रात के दौरान हो रही मूसलधार बारिश में पहाड़ी से बोल्डर सीधे आकर गाड़ी पर गिरा, जिससे हादसा हुआ।

गौरतलब है कि नैनीताल जिले में बीते कुछ दिनों से रुक-रुक कर मूसलधार बारिश हो रही है, जिससे भूस्खलन और चट्टान गिरने जैसी घटनाओं में इजाफा हुआ है। मौसम विभाग ने जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है।
इधर, हालात की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार को जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित कर दी है। साथ ही, लोगों से अपील की गई है कि अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और पूरी सतर्कता बरतें।