
नैनीताल: नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल के समीप स्थित सरकारी गोदाम में मंगलवार शाम नशेड़ियों द्वारा आग लगाए जाने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग तेजी से फैलने लगी, लेकिन स्थानीय लोगों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। जैसे ही गोदाम से धुआं उठता देखा गया, स्थानीय लोग आग बुझाने में जुट गए। वहीं, दमकल विभाग को सूचना देने के बाद फायर ब्रिगेड कर्मी भी मौके पर पहुंचे और लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह गोदाम लंबे समय से नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ है। कई बार मना करने के बावजूद ये लोग वहां बैठकर नशा करते हैं और गाली-गलौज व झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छोटे-छोटे बच्चे भी अपने घरों से पानी लाकर आग बुझाने में मदद कर रहे थे, जिससे स्थानीय एकजुटता देखने को मिली।
स्थानीय निवासी ने कहा:
शाम ढलते ही यहां नशेड़ियों का जमावड़ा लग जाता है। कई बार पुलिस को सूचना दी, पर कोई स्थायी समाधान नहीं निकल सका। अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो भविष्य में बड़ा हादसा हो सकता है।