
उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सोमवार को यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया। नौ कैंची बैंड के समीप अचानक पहाड़ी का हिस्सा दरकने से मलबा रास्ते पर आ गिरा, जिससे वहां मौजूद यात्री इसकी चपेट में आ गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
जिला सूचना अधिकारी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा शाम करीब 4:12 बजे उस समय हुआ जब क्षेत्र में बारिश नहीं हो रही थी। शुरुआती रिपोर्ट में बताया गया है कि 3 से 4 तीर्थयात्रियों के मलबे में दबने की आशंका है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मलबे में एक व्यक्ति दिखाई दे रहा था, जिसे तुरंत बचाव कर्मियों ने निकाला।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और यमुनोत्री पुलिस की टीम राहत व बचाव कार्य के लिए मौके की ओर रवाना हो गई है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नौ कैंची बैंड के पास पैदल आवाजाही पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।
पुलिस ने बताया कि एक घायल यात्री को मलबे से निकाल कर पीएचसी जानकीचट्टी में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। चिकित्सक डॉ. हरदेव सिंह पंवार के अनुसार, घायल खतरे से बाहर है। दो अन्य लोगों को भी वहां लाया जा रहा है, जिनकी हालत की जानकारी जल्द सामने आएगी।