
चमोली: जिले के गोविंदघाट क्षेत्र में बुधवार सुबह बड़ा भूस्खलन हुआ, जिससे हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया। प्रशासन ने क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है और यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, चमोली जिले में हिमस्खलन का खतरा लगातार बना हुआ है। बीते मंगलवार को भी ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश दर्ज की गई, जिससे तापमान में भारी गिरावट आई है।
ठंड से जमी बर्फ, घरों में दुबके लोग
बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, औली और ज्योतिर्मठ समेत कई क्षेत्रों में तापमान माइनस में पहुंच गया है।
- बदरीनाथ: अधिकतम -8°C, न्यूनतम -3°C
- ज्योतिर्मठ: अधिकतम 4°C, न्यूनतम -1°C
- औली: अधिकतम 3°C, न्यूनतम -2°C
कड़ाके की ठंड के चलते लोग अपने घरों में दुबके रहे, जबकि सड़कें बर्फ से पट गईं। मौसम विभाग ने 8 मार्च से फिर से मौसम में बदलाव की संभावना जताई है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में गैर-जरूरी आवाजाही से बचने को कहा है।