टिहरी गढ़वाल (उत्तराखंड), मंगलवार – टिहरी जिले में उस समय बड़ा हादसा टल गया जब केदारनाथ धाम की ओर जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा नेशनल हाईवे 707A पर टिपरी से करीब 1.5 किलोमीटर आगे डबा खाले नामक स्थान पर हुआ। बस (नंबर UK-08PA-8883) में कुल 33 यात्री सवार थे।
कोई जनहानि नहीं, परंतु 3 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें एक पुरुष, एक महिला और एक बच्चा शामिल हैं। उन्हें 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से प्राथमिक उपचार हेतु PHC नंदगांव भेजा गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। इसके अतिरिक्त, 15 से 16 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और आपदा राहत टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया और यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। बस के पलटने से कुछ समय के लिए एनएच 707A पर यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया।
हादसे के दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य में प्रशासन की मदद की और घायलों को चिकित्सा सहायता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह बस उत्तरकाशी से केदारनाथ जा रही थी, जिसमें अधिकांश यात्री उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से आए हुए श्रद्धालु थे। घटना के संभावित कारणों में तेज गति और सड़क पर फिसलन को माना जा रहा है। हालांकि, वास्तविक कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी। पुलिस ने बस चालक और परिचालक से पूछताछ शुरू कर दी है।