
देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, प्रेमचंद्र अग्रवाल, सुबोध उनियाल, सौरभ बहुगुणा और गणेश जोशी मौजूद हैं। बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर निर्णय लिया जा सकता है, जिनमें संशोधित भू कानून, आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट का आकार, और अन्य नीतिगत फैसले शामिल हैं।
संभावना है कि इस बैठक में संशोधित भू कानून पर भी मुहर लग सकती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले साल सख्त भू कानून लाने की घोषणा की थी, जिसके लिए गठित समिति ने रिपोर्ट तैयार कर ली है। इसके अलावा, आगामी विधानसभा बजट सत्र के लिए बजट के आकार पर भी चर्चा हो सकती है।
बैठक में चीनी मिलों के 123 सीजनल मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी देने, उत्तराखंड ऑनलाइन दस्तावेज रजिस्ट्रीकरण नियमावली 2025, परिवहन विभाग की रोड सेफ्टी पॉलिसी, शिक्षा विभाग में बीआरपी-सीआरपी और चतुर्थ श्रेणी के 4100 पदों पर भर्ती, प्रदेश के सभी नगर निकायों में एक समान टैक्स प्रणाली लागू करने जैसे प्रस्तावों पर भी फैसला लिया जा सकता है।
इसके साथ ही, उत्तराखंड के पुराने बाजारों के पुनर्विकास के लिए री-डेवलपमेंट नीति, प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में पीजी कर रहे डॉक्टरों के लिए सेवा बंधन लागू करने, एकल महिलाओं के लिए “मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना” और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने के लिए स्टेट एलाइड एंड हेल्थ केयर काउंसिल के गठन से जुड़े प्रस्तावों पर भी निर्णय होने की संभावना है।