
उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें जानबूझकर टारगेट किया जा रहा है, जिससे वे आहत महसूस कर रहे हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, “मुझे यह साबित करना पड़ रहा है कि मैंने उत्तराखंड के लिए कितना योगदान दिया है। मैंने राज्य आंदोलन में लाठियां खाईं, फिर भी आज मुझे निशाना बनाया जा रहा है।”
हाल ही में विधानसभा के बजट सत्र के दौरान उनकी एक टिप्पणी पर विवाद खड़ा हो गया था। इसके बाद राज्य के कई हिस्सों में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए, जिससे राजनीतिक माहौल गरमा गया।
प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद उत्तराखंड की सियासत में उथल-पुथल तेज हो गई है। अब देखना होगा कि सरकार इस स्थिति को कैसे संभालती है और उनका अगला कदम क्या होगा।