
उत्तराखंड के तहसील क्षेत्र के लेबरा गांव से शनिवार सुबह बुधेर की ओर जा रही एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार चार लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए हायर सेंटर रेफर किया गया।
ग्रामीणों के अनुसार, लेबरा गांव निवासी गजेंद्र (22), सुमित (21), गुड्डू (30) और प्रकाश (26) किसी जरूरी काम से बुधेर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार बुधेर मोटर मार्ग के डांडा क्षेत्र के पास पहुंची, अचानक अनियंत्रित होकर करीब 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई।:
मृतक: गुड्डू (30) और प्रकाश (26) की मौके पर ही मौत हो गई।गंभीर घायल: गजेंद्र (22) और सुमित (21) को स्थानीय लोगों ने बचाया और 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता पहुंचाया।