चमोली (उत्तराखंड): राज्य के चमोली ज़िले में शनिवार को हुए दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पहला हादसा बदरीनाथ हाईवे पर पातालगंगा के पास हुआ, जबकि दूसरा बदरीनाथ क्षेत्र की मुचकुंद गुफा के निकट हुआ।
कार पर गिरा पहाड़ी मलबा, महिला की मौत
शनिवार सुबह बदरीनाथ धाम से लौट रही एक कार अचानक पहाड़ी से गिरे भारी पत्थरों की चपेट में आ गई। हादसा पातालगंगा के पास हुआ। भारी मलबे के कारण कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार हरियाणा निवासी शिल्पा (36 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार एक पुरुष अंकित (पुत्र बजरंग लाल) और 10 वर्षीय बच्ची ख्वाहिश घायल हो गए। SDRF ने घायलों को कार से बाहर निकालकर पीपलकोटी अस्पताल में भर्ती कराया।