
देहरादून: देहरादून के रानीपोखरी थाना क्षेत्र में धर्मांतरण कराने की कोशिश कर रहे एक गिरोह के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इस गिरोह के पांच लोगों पर आरोप है कि उन्होंने इंस्टाग्राम के माध्यम से एक कारोबारी की 21 वर्षीय बेटी को बहलाने और धर्म बदलने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया।
प्रकरण की शुरुआत तब हुई जब कारोबारी को अपनी बेटी के बदले हुए व्यवहार पर संदेह हुआ। पूछताछ करने पर पता चला कि वह कुछ मुस्लिम युवक-युवतियों के संपर्क में है, जो उसे तरह-तरह के प्रलोभन देकर धर्मांतरण की ओर धकेलने की कोशिश कर रहे थे। युवती के मोबाइल में ऐसे कई वीडियो भी पाए गए, जिनमें उसके धर्म को गलत ठहराकर दूसरे धर्म को श्रेष्ठ बताया गया था।
इस संबंध में रानीपोखरी थाने में सहसपुर के शंकरपुर निवासी अब्दुल रहमान, मुजफ्फरनगर निवासी अबु तालिब, दिल्ली के कनॉट प्लेस निवासी अयान और अमन, तथा गोवा निवासी युवती श्वेता के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश एटीएस ने अब्दुल रहमान को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। साथ ही डोईवाला क्षेत्र से मरियम नाम की युवती को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया। पुलिस ने कुछ संदिग्ध इंस्टाग्राम आईडी की तकनीकी निगरानी की और पूरे नेटवर्क का खुलासा किया। अब इन सभी स्थानों पर पुलिस टीमों को रवाना कर दिया गया है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मामले में एसटीएफ और यूपी एटीएस की मदद ली जा रही है और जांच तेजी से आगे बढ़ रही है।