भवाली स्थित बाबा नींब करौरी कैंचीधाम अब और भी सुंदर और सुविधाजनक बनने जा रहा है। केंद्र सरकार की चैलेंज बेस्ड डिवोशनल डेस्टिनेशन (CBDDD) योजना के तहत कैंचीधाम में ध्यान केंद्र (मेडिटेशन सेंटर), एक डिस्पेंसरी, पैदल चलने के लिए पाथवे और सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी बनाई जाएगी। इन सभी निर्माण कार्यों पर कुल 17.59 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इन कामों के लिए टेंडर 20 अप्रैल को खोले जाएंगे और इसके बाद निर्माण शुरू हो जाएगा।
हर साल देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा नींब करौरी महाराज के दर्शन के लिए कैंचीधाम पहुंचते हैं। दिन-ब-दिन बढ़ती भीड़ को देखते हुए यहां नई सुविधाएं विकसित करने का निर्णय लिया गया है।
ध्यान केंद्र (मेडिटेशन सेंटर) बनने से श्रद्धालु शांति से ध्यान लगा सकेंगे और अध्यात्म का अनुभव ले सकेंगे। वहीं डिस्पेंसरी शुरू होने से श्रद्धालुओं को इलाज की सुविधा भी धाम में ही तुरंत मिल जाएगी। पैदल चलने के लिए बनाए जाने वाले पाथवे से धाम की सुंदरता भी बढ़ेगी और भीड़ प्रबंधन में भी मदद मिलेगी। पुलिस चौकी बनने से सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी।
लोक निर्माण विभाग ने इन सभी कार्यों के प्रस्ताव पहले शासन को भेजे थे, जिन्हें अब केंद्र से मंजूरी मिल गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस योजना को जल्द से जल्द जमीन पर उतारने की तैयारी चल रही है।