
उत्तराखंड में आईटीबीपी की पिथौरागढ़ स्थित मिर्थी बटालियन में सामान की ढुलाई में बड़ी अनियमितता उजागर हुई है। करीब 1.75 करोड़ रुपये के घोटाले का मामला सामने आया है।
सीबीआई ने इस घोटाले को लेकर दो मुकदमे दर्ज किए हैं। इनमें छह अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। यह घोटाला वर्ष 2017 से 2021 के बीच विभिन्न अधिकारियों के कार्यकाल के दौरान हुआ।
पहला मामला 22 लाख रुपये की गड़बड़ी से संबंधित है, जबकि दूसरा एक करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़ा है। सीबीआई द्वारा शुरू की गई जांच में रसद और अन्य सामान की ढुलाई में कथित अनियमितताओं की पुष्टि हुई है।
यह मामला आईटीबीपी जैसे प्रतिष्ठित बल में वित्तीय पारदर्शिता और जवाबदेही पर सवाल खड़े करता है। जांच एजेंसी अब सभी संबंधित पक्षों से पूछताछ कर रही है।