
डॉ हरीश बिष्ट
नैनीताल: भाजपा के डॉ. हरीश सिंह बिष्ट ने एक बार फिर पंचायत राजनीति में अपना लोहा मनवाते हुए दूसरी बार भीमताल ब्लॉक प्रमुख का ताज अपने नाम किया। कुल 38 मतों में से 28 प्राप्त कर उन्होंने कांग्रेस के हिमांशु पांडे को पराजित किया। ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में उमेश चंद्र पलड़िया को 21 वोट मिले, जबकि कनिष्ठ प्रमुख रागिनी निर्विरोध चुनी गईं।

डॉ. बिष्ट ने जीत के बाद सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों, सहयोगियों, भाजपा शीर्ष एवं जिला नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह गांव के अंतिम छोर तक विकास कार्यों को न केवल पूरा करेंगे बल्कि उनकी नियमित मॉनिटरिंग भी करेंगे। पूर्व कार्यकाल में दीनदयाल उपाध्याय शस्तीकरण पुरस्कार से सम्मानित हो चुके डॉ. बिष्ट ने पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गेस्ट हाउस, व्यू पॉइंट, ओपन थिएटर, संपर्क मार्ग, पेयजल टैंक और धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण जैसे कई कार्य पूरे किए।
जनता के बीच सादगी और सरल व्यक्तित्व के लिए लोकप्रिय डॉ. बिष्ट ने क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनाव में भी हिमांशु बिष्ट को भारी अंतर से हराया था और पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख हिमांशु पांडे की पत्नी मीनू पांडे की जमानत जब्त कराई थी।
जीत के बाद समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला। ब्लॉक से लेकर उनके आवास तक जगह-जगह फूलमालाओं से स्वागत किया गया।