
उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित शीतकालीन यात्रा कार्यक्रम में बदलाव की संभावना जताई जा रही है। पहले उनका दौरा 27 फरवरी को होना था, लेकिन अब वे 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर उत्तराखंड आ सकते हैं। मौसम विभाग ने 27 फरवरी को उत्तरकाशी में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी है, जिसके चलते यह बदलाव संभव है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि प्रधानमंत्री कार्यालय से कार्यक्रम मिलने के बाद ही होगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी से उत्तराखंड के शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य के किसी शीतकालीन पर्यटन स्थल का दौरा करने का अनुरोध किया था। इस प्रस्ताव के तहत प्रधानमंत्री गंगोत्री धाम के शीतकालीन गद्दीस्थल मुखबा और हर्षिल का दौरा करेंगे, जहां वे मां गंगा की पूजा-अर्चना करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए उत्तराखंड प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में बैठक कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस अवसर पर शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके तहत पर्यटन स्थलों और स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
उत्तरकाशी के डीएम मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर मुखबा और हर्षिल में तैयारियां पूरी की जा रही हैं। मंदिर और गांव के भवनों का सौंदर्यीकरण किया गया है, जबकि हर्षिल-मुखबा क्षेत्र की सड़कों को दुरुस्त करने का कार्य जारी है। हेलीपैड तक जाने वाली सड़क का निर्माण भी अंतिम चरण में है। पार्किंग, पेयजल, बिजली, शौचालय और अन्य सुविधाओं को भी दुरुस्त किया जा रहा है ताकि प्रधानमंत्री की यात्रा सुचारु रूप से संपन्न हो सके।