
देहरादून। उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का रुख लगातार बदल रहा है। प्रदेशभर में सूरज और बादलों के बीच आंख मिचौली का सिलसिला जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। विशेष रूप से पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बौछारें पड़ने की चेतावनी दी गई है।
देहरादून समेत तराई क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के लिए तेज बौछारों और तेज हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मंगलवार को देहरादून में सुबह तेज धूप रही, लेकिन दोपहर बाद बादल छाने लगे। हालांकि बारिश नहीं हुई, लेकिन उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया। अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है।
पर्वतीय इलाकों में भी हल्की बारिश दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में भी मौसम इसी तरह बदला-बदला रहेगा। केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि इस बार पश्चिमी विक्षोभ अपेक्षाकृत कम अक्षांश पर आया, जिससे इसका असर ज्यादा क्षेत्रों में देखने को मिला। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आ रही नमी के कारण राज्य में प्री-मानसून गतिविधियां शुरू हो गई हैं।