देहरादून (उत्तराखंड): चारधाम यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर सेवाओं पर फिर से रोक लगा दी गई है। 15 जून को केदारनाथ के गौरीकुंड में हुए हेली हादसे के बाद अस्थायी रूप से सेवाएं रोकी गई थीं। हालाँकि, 17 जून से उड़ानों को फिर शुरू करने की अनुमति दी गई थी, लेकिन लगातार खराब मौसम के कारण उड़ानें संभव नहीं हो सकीं।
अब 22 जून से मानसून सीजन को देखते हुए चारधाम में सभी हेलीकॉप्टर सेवाएं बंद कर दी जाएंगी। इससे पहले ही 5500 से अधिक टिकट रद्द हो चुके हैं और सभी हेली कंपनियां अपने ऑपरेशन वापस ले रही हैं।
चारधाम हेली सेवा के नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि अब 15 सितंबर के बाद ही फिर से सेवाएं शुरू की जाएंगी। वर्तमान में केदारनाथ, बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए हेली सेवा पर DGCA से अनुमति नहीं मिली है। इसके साथ ही ऑनलाइन बुकिंग भी स्थगित कर दी गई है।
अब तक की स्थिति:
39,247 यात्रियों ने हेलीकॉप्टर से केदारनाथ की यात्रा की है। 8 कंपनियां सेवा दे रही थीं। 40 दिनों में 13 लोगों की मौत हेली हादसों में हो चुकी है।सरकार ने सहस्त्रधारा हेलीपैड में कंट्रोल रूम स्थापित कर मॉनिटरिंग तेज की है।
हर साल मानसून के दौरान हेलीकॉप्टर सेवाएं बंद की जाती हैं, लेकिन इस बार हादसों और लगातार खराब मौसम के कारण समय से पहले ही सेवाएं बंद करने का निर्णय लिया गया है।